अनिल चौधरी ने कोरोना वैक्सीनशन नीति को लेकर दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल , फ्री में टीका लगाने की मांग

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली सरकार के कोरोना वैक्सीनशन नीति पर सवाल उठाए, साथ ही दिल्ली के सभी नागरिकों को फ्री में टीका लगाने की मांग की।

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर व्यक्ति को वैक्सीन फ्री मुहैया दिल्ली सरकार कराए । अनिल चौधरी ने कहा की अरविंद केजरीवाल अपना चेहरा चमकाने के लिए आए दिन ढोंग करते हैं, बड़े बड़े प्रचार करते हैं, करोड़ों उसपर खर्च करते हैं तो फ्री वैक्सीन क्यों नहीं दे सकते।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार बड़ा दावा करती है कि मोहल्ला क्लीनिक उनकी बड़ी उपलब्धि है , लेकिन कोरोना महामारी में उसका कोई योगदान नही रहा है । दिल्ली सरकार सिर्फ झूठ की राजनीति करती है ।

 

अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री कहते है कि केंद्र सरकार कोरोना वेक्सीन को फ्री करे , अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली में सबसे पहले कोरोना वेक्सीन को फ्री करें , जिससे दिल्ली के सभी नागरिक को टीका लग सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.