Noida Police – Crime Update – 27/06/2014

सैक्टर 20 1-श्री वीरेन्द्र पुत्र वेदपाल नि0 265 कल्याणपुरी दिल्ली की सूचना पर दिनांक 25.6.2014 को सैक्टर 18 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो नं0 डीएल 3एससी वी 3273 चोरी कर ले जाना।
2-श्री नवप्रीत पुत्र हरजीत सिंह 181 माण्डल ग्राम लुधियाना पंजाब की सूचना पर दिनांक 26.6.2014 को सैक्टर 19 से अज्ञात चोर द्वारा वादी व उसके साथी विशाल का लैपटाप चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 39 3-श्री प्रशान्त सिरोही पुत्र सतवीर सिंह नि0 सी-48 सैक्टर 41 नोएडा की सूचना पर दिनांक 23.6.2014 को सैक्टर 41 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की होण्डा सिटी कार नं0 डीएल 3 सीएके 9362 चोरी कर ले जाना।
4-श्री विशाल राज पुत्र राजेश नि0 सैक्टर 15 नोएडा की सूचना पर दिनांक 25.6.2014 को सैक्टर 15 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी का लैपटाप व डाटा कार्ड चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 49 5-श्री शम्भू कुमार झाॅ पुत्र कपलेश्वर झा नि0 होश्यिारपुर की सूचना पर दिनांक 24.6.2014 को होश्यिारपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एक्यू 9059 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 58 6-श्री जमील पुत्र अजील अहमद नि0 छिजारसी कालोनी थाना सैक्टर 58 नोएडा की सूचना पर दिनांक 25/26.6.2014 को छिजारसी से अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से मोबाइल व जेवर चोरी कर ले जाना।
फेस टू 7-श्री आर0के0 कौशल पुत्र हरीचन्द्र नि0 सी-57 सैक्टर 26 नोएडा की सूचना पर दिनांक 26.6.2014 को वादी की कम्पनी की आईडी हैक कर धोखाधडी से कम्पनी का डाटा चोरी करना।
बिसरख 8-श्री सन्तोष यादव पुत्र कन्हैया यादव नि0 तिगरी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 21.6.2014 को गौर सिटी चैराहा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 पैशन नं0 डीएल 95 एडी 0587 चोरी कर ले जाना।
सूरजपुर 9-श्री मुकेश पुत्र जयपाल नि0 तिलपता थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 25/26.6.2014 को तिलपता से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 यामाह नं0 डीएल 11 एस 8971 चोरी कर ले जाना।
सराहनीय कार्य

सैक्टर 49 1-प्रभारी निरीक्षक श्री वी0के0 यादव थाना सैक्टर 49 नोएडा द्वारा दिनांक 25.6.2014 को अभियुक्त 1.घनश्याम पुत्र राजेन्द्र नि0 होश्यिारपुर थाना सैक्टर 49 नोएडा 2.राजू पुत्र धर्मवीर नि0 होश्यिारपुर थाना सैक्टर 49 नोएडा की आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतू गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 376 व 377/2014 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
जारचा 2-एचसीपी श्री महेन्द्र सिंह थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 26.6.2014 को समाना नहर पुल से अभियुक्त बाबूराम पुत्र गोपाल नि0 इगलेहडी थाना धौलाना हापुड को अवैध खनन करते हुए मय ट्रैक्टर ट्राली के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 372/2014 धारा 379/411 भादवि व 68 खनन अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
सैक्टर 58 3-एसएचओ श्री चरण सिंह शर्मा थाना सैक्टर 58 नोएडा द्वारा दिनांक 26.6.2014 को गश्त व चैकिंग के दौरान ग्राम कनावनी से अभियुक्त चरणसिंह पुत्र भूप सिंह नि0 कनावनी नोएडा को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तलवार बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 894/2014 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
रबुपुरा 4-उ0नि0 श्री जसवंत सिंह थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 26.6.2014 को गश्त व चैकिंग के दौरान चामुण्डा मार्किट के पास से अभियुक्त सुखवीर पुत्र नन्वा नि0 मो0 जाखान रबुपुरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 48 पव्वे शराब नाजायज हरियाणा मार्का बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 202/2014 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.