कभी बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक खुलासा किया है कि, आज कल लोग अक्सर उन्हें मुंह पर ताला लगाने की सलाह दे रहे हैं।
अमिताभ द्वारा इसका खुलासा तब हुआ जब वो ट्विटर पर अपने एक प्रशंसक के साथ बातचीत कर रहे थे। अमिताभ ने एक प्रशंसक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें लिखा था, “अगर दुनिया विश्वास पर चलती, तो किसी के दरवाजे पर कोई ताला नहीं होता।”
इसपर बिग बी ने रीट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी बिग बी ने हिंदी में लिखा कि, “भाई मैंने इलाहाबाद में ऐसे दिन भी देखे हैं। हम कभी भी अपने घर पर ताला नहीं लगाते थे। इसके अलावा हमारा मुख्य द्वार भी हमेशा खुला रहता था। मैंने कभी इसे बंद होते नहीं देखा। हां, लेकिन यह अब संभव नहीं है। इन दिनों लोग मुझे मुंह पर भी ताला लगाने की सलाह देते हैं।”
बता दें अमिताभ कई बार अपने ट्वीट्स के चल्ते ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ जाते हैं, निश्चित ही उन्होंने यह बात इसी संदर्भ में कही होगी।