अमेरिका के कैलीफोर्निया में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति , भारत ने किया विरोध , पढें पूरी खबर
Ten News Network
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक पार्क के अंदर करीब 4 साल से लगी हुई महात्मा गांधी की मूर्ति को अज्ञात बदमाशों ने खंडित कर दिया है, इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने विरोध जताया है। फिलहाल इस मामले की जांच हेट क्राइम केस के तहत की जा रही है पार्क के पास रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने पुलिस में मूर्ति तोड़ने पर मामला दर्ज करवाया था।
बता दें कि यह मूर्ति करीब 6 फीट लंबी और 294 किलो की है , यह प्रतिमा नॉर्दन कैलिफोर्निया में डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में लगाई गई थी। इस घटना के संदर्भ में स्थानीय अखबार डेविस एंटरप्राइज ने लिखा की महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
फिलहाल पार्क में लगी महात्मा गांधी की इस प्रतिमा के बच्चे अवशेषों को पार्क से सुरक्षित हटा लिया गया है और इस मामले की जांच डेविस पुलिस ने गंभीरता से जाँच करनी प्रारंभ कर दी है।