गाजियाबाद के डासना में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती के हत्या कांड की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Ten News Network

गाजियाबाद में डासना के अध्यात्मिक नगर रेलवे हाल्ट पर 31 जनवरी की रात मसूरी पुलिस को एक युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था अब इस पूरे घटनाक्रम की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है।

 

अवैध संबंधों के चलते युवती की हत्या करके उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था।

 

जानकारी के लिए बता दें कि, अध्यात्मिक नगर रेलवे हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर 19 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिलने की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पुलिस ने इस घटनाक्रम को प्रथम दृष्टया आत्महत्या समझा और मामले की जांच करने लगी , किंतु मामले की जांच करते हुए वारदात की सारी परतें खुल गईं, और पुलिस समझ गई कि जिससे वह आत्महत्या की घटना समझ रही थी वह एक सोचा समझा हत्याकांड था।

 

इस हत्याकांड की जांच करते समय, पुलिस को यह पता चला कि यह हत्याकांड युवती के अवैध संबंधों के चलते और उसके प्रेग्नेंट होने की वजह से अंजाम में लाया गया, युवती की हत्या कर उसे नग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक पर इसलिए फेंका गया, ताकि पूरा मामला आत्महत्या से जुड़ा नज़र आए और पुलिस इसको अपनी जांच में आत्महत्या मानकर मामले को रफा-दफा कर दे।

लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पुलिस ने बेहद कम समय में युवती की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर दिया है।

 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान परवेज, असलम और हसीन नाम के युवकों में की गई है, इनके मृत युवती के साथ अवैध संबंध थे, पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने बताया कि जब युवती गर्भवती हो गई तो इन्होंने उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया। हालांकि रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा युवती को धक्का दिए जाने की घटना स्वयं अपनी आंखों से देखी और लिखित रूप में रेलवे विभाग को एक लेटर भी दिया था।

 

पुलिस द्वारा बताया गया कि, इस पूरी मर्डर मिस्ट्री को समझाने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र व सर्विलांस की मदद ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.