Noida Police – Crime Update – 30/06/2014

दनकौर 1-उ0नि0 श्री सुनेहरीलाल थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 29.06.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान अट्टा गुजरान मोड से अभियुक्त भीम नाई पुत्र बेसनपाल नि0 इमायतपुर थाना ककोड बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर कब्जे से दो पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 333/14 धारा 60/63 आबाकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

सैक्टर 49 2-एचसीपी श्री हर्ष भदौरिया थाना सै0 49 नोएडा द्वारा दिनंाक 28.06.14 को गश्त व चैंिकंग के दौरान सै0 51 नोएडा से अभियुक्तगण 1. बाॅबी पुत्र ओमप्रकाश 2. पप्पू पुत्र अकबर सिह 3. पवन पुत्र सरमन सिह 4. नरेन्द्र पुत्र महेश चन्द्रपाल नि0गण ग्राम मोरना थाना सै0 24 नोएडा को गिरफ्तार कर कब्जे से ताश के 52 पत्ते व नगद 1040 रूपये बरामद किये गये। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 383/14 धारा 13 जुआ अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

3-उ0नि0 श्री सुरेशचन्द्र शर्मा थाना सै0 49 नोएडा द्वारा दिनंाक 28.06.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान बरौला से अभियुक्त राजा पुत्र पप्पू कश्यप नि0 बरौला थाना सै0 49 नोएडा को गिरफ्तार कर कब्जे से 65 पप्वे अंगेजी शराब इम्पेक्ट हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 390/14 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

सैक्टर 58 4-एचसी श्री ज्ञानेन्द्र सिह थाना सै0 58 नोएडा द्वारा दिनंाक 29.06.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान सै0 62 नोएडा से अभियुक्तगण 1. रमेश कुमार पुत्र सुखई मेहतो 2. चुनमुन पुत्र राघव 3. राकेश कुमार पुत्र भिखारी नि0गण मोतीहारी, बिहार को गिरफ्तार कर कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 600 रूपये नगद बरामद किये गये। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 915/14 धारा 13 जुआ अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

सैक्टर 20 5-उ0नि0 श्री अलीहसन थाना सै0 20 नोएडा द्वारा दिनंाक 29.06.14 को थाने के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त लालचन्ददास पुत्र सोनेलाल दास नि0 ग्राम कटाय थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर बिहार को मु0अ0सं0 761/14 धारा 363/366 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

ग्रे0नो0 6-उ0नि0 श्री योगेश मलिक थाना गे्रटर नोएडा द्वारा दिनांक 28.06.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान अम्बेडकर पार्क ग्राम डाढा से अभियुक्तगण 1. मदन पुत्र साहबराम 2. सोनू पुत्र खचेडा 3. अमित पुत्र ओमप्रकाश 4. टोनी पुत्र उमराव 5. करतार पुत्र बुद्धू 6. गजेन्द्र पुत्र खचेडा 7. रिन्कू पुत्र चन्दर 8. अनिल पुत्र डालचन्द 9. बब्ली पुत्र जग्गी 10. गजेन्द्र पुत्र अतरा 11. शैलेश पुत्र महावीर 12. कमल पुत्र राजवीर 13. नीरज पुत्र रमेश निवासीगण ग्राम डाढा थाना ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर कब्जे से दो गड्डी ताश के पत्ते व 10800 रूपये नगद बरामद किये गये। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 174 व 175/14 धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।

Comments are closed.