विश्व के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट से भी खूबसूरत और सुरक्षित होगा नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन : मनोज तिवारी

Ten News Network

नई दिल्ली :- भाजपा सांसद और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कहा इस बीते हुए वर्ष को जब बजट की दृष्टि से सोचा जाएगा। तो हर व्यक्ति के मन में सिर्फ एक ही धारणा आती थी। कि जब इतनी बड़ी महामारी आई, लोगों का व्यापार घटा, पूरा देश विषम परिस्थितियों से किसी प्रकार से निकला तो निश्चित रूप से हमें अपना घर का बजट बनाने में भी चिंता हुई होगी कि इस साल का बजट कैसे बनाएंगे। और वही चुनौती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी देखनी पड़ी होगी और उसी चुनौती को आधार मान कर के हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी इस बात की चिंता रही होगी की इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से कैसे पार पाए। लेकिन देश में बजट आने के बाद एक खुशी का माहौल है। कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतनी बड़ी महामारी के बाद कि कोई टैक्स नहीं लगेगा और कोई नया टैक्स नहीं लगा।

आगे उन्होंने कहा हम लोगों ने इस बजट को लेकर कई सारी बात कई सारी चर्चाएं करी होंगी लेकिन मैं सिर्फ 4 पॉइंट आपके सामने रखना चाहूंगा। उन्होंने कहा यूपीए की सरकार में 10 साल में 10 बार उनका बजट आया। लेकिन उनका एक भी बजट ऐसा नहीं रह पाया कि यह कहा जाए कि यह बजट गेम चेंजर हो या इकोनामी को रिसेट करने वाला हो। पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार में कोई ऐसा बजट आया है जो इकोनामी को रीसेट करेगा।

दूसरी बात जो उन्होंने कही आप स्वास्थ्य के क्षेत्र में देखिए, आप अनाज के क्षेत्र में देखिए, आप ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में देखिए, सड़क, रेल इत्यादि में यह बजट 5 गुना अधिक बजट में प्रावधान करता है।

तीसरा उन्होंने कहा जो व्यक्ति इनकम टैक्स देता था उसको हमेशा इस बात की टेंशन रहती थी कि 6 साल कब हो और उसके सर से यह तलवार हटे। पता नहीं कब कौन डंडा लेकर आ जाए। हमारी वित्त मंत्री जी ने इसको समझा और जो 6 साल में कभी भी केसरी ओपन हो सकता था। अब को मात्र 3 साल का कर दिया गया। यह किस देश के हर टैक्सपेयर के लिए है और 50 लाख से नीचे गलती से भी अगर एक – दो लाख रुपये इधर-उधर हो जाए तो उसके केस में हमने लोगों को केस में पिस्ते हुए देखा है। लेकिन अब 50 लाख के नीचे के केस में ऐसा कुछ नहीं है।

आगे उन्होंने कहा मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि थोड़े समय बाद आपको नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन पूरी दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्ट से बेहतर दिखेगा। यह हमारी बजट की खूबसूरती है की एयरपोर्ट की तरह हम रेलवे स्टेशन को खूबसूरत बनाएंगे कुछ लोग तो सिर्फ यह देखने आएंगे कि यह रेलवे स्टेशन कितना खूबसूरत है लेकिन हम इसको सुरक्षा की नजर से देखते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.