दिल्ली सहित 7 शहरों में 40,000 ऊबर ऑटो में सुरक्षा स्क्रीन इंस्टॉल करने के लिए ऊबर, अमेज़न पे ने साझेदारी की
नई दिल्ली, 27 फरवरी, 2021। आज ऊबर और अमेज़न पे ने 7 भारतीय शहरों- दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और जयपुर में राईडर्स एवं ड्राईवर्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 40,000 ऊबर ऑटो में प्लास्टिक स्क्रीन लगाने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की।
अक्टूबर, 2020 में एक वैश्विक पहल में अमेजन पे और ऊबर ने ऊबर राइडर्स को अमेज़न पे का उपयोग कर कॉन्टैक्टलेस, कैशलेस भुगतान करने में समर्थ बनाने के लिए अपने सहयोग की घोषणा की थी।
इस साझेदारी के विस्तार के तहत, ऊबर प्लेटफॉर्म के राइडर्स, जो अमेज़न पे द्वारा अब भुगतान करेंगे, वो हर राइड के लिए 50 प्रतिशत तक का कैशबैक जीत सकेंगे।
यह साझेदारी 7 महत्वपूर्ण बाजारों में ऊबर ऑटो की वृद्धि को बढ़ावा देगी क्योंकि यहां पर राइड और ज्यादा किफायती हो जाएंगी एवं मुसाफिर अपने घर बैठे ऑटो को ई-हेल कर सकेंगे।
इस साझेदारी के बारे में प्रभजीत सिंह, प्रेसिडेंट, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हमें अपने प्लेटफॉर्म पर भरोसेमंद, ज्यादा सुरक्षित एवं किफायती परिवहन प्रदान करने के लिए अमेज़न पे के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने की खुशी है। हम सभी संभव सावधानियां बरतेंगे, जिनमें नई सामान्य व्यवस्था में दौरान राइडर्स और ड्राइवर्स को ज्यादा सुरक्षित महसूस कराने के लिए हमारे ऐप पर डिजिटल भुगतान का विकल्प प्रदान करना और सुरक्षा स्क्रीन स्थापित करना शामिल है। हमारा विश्वास है कि यह सहयोग सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा और लोगों को शहर में सुगमता से घूमने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’’
महेंद्र नेरुरकर, सीईओ, अमेज़न पे ने कहा, ‘‘दैनिक सामान के लिए स्वच्छ, सोशल डिस्टैंसिंग वाले एवं सुरक्षित भुगतान विनिमयों के ग्राहकों की जरूरत के चलते पिछले साल कॉन्टैक्टलेस भुगतान में कई गुना बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे अभिनवता लाने तथा हमारी साझेदारी को सुगम व मजबूत बनाने में समर्थ बने ताकि हमारे ग्राहकों की जरूरतें पूरी हो सकें। भारतीय दैनिक आवागमन के लिए फिर से बाहर निकलने लगे हैं, इसलिए हम उनके अनुभव को ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और फायदेमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
अमेज़न पे डिजिटल भुगतान करने का एक भरोसेमंद तरीका है। यह कैश पर ग्राहकों की निर्भरता कम करता है और वो सुविधाजनक तरीके से लेन-देन कर पाते हैं। ग्राहक बिजली, पानी और गैस के बिल का भुगतान करने, डीटीएच एवं मोबाइल रिचार्ज करने जैसे अनेक कामों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.