अभिषेक मनु सिंघवी का बयान , कोरोना मामले में  राष्ट्रीय नीति के तहत काम करने की जरूरत

Ten News Network

नई दिल्ली :– देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है , 24 घंटे के अंदर 44 हज़ार लोग संक्रमित हुए है | वही इस मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा |

 

 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा की देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है और मोदी सरकार इसको रोकने में असफल रही है , इसलिए महामारी को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय नीति के तहत काम करने की जरूरत है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है या आने वाली है और यह यह दावा कई रेटिंग एजेंसियां भी कर चुकी है, लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने में सफल नही हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि देश में कोविड का टीका बन चुका है, लेकिन टीकाकरण तेजी से नहीं हो रहा है। यही नही आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग में देरी हो रही है। सरकार कोरोना को रोकने में सफल नहीं हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाई जानी चाहिए। देश में कोरोनॉ के मामले तेजी से और लगातार बढ़ रहे है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 823 मामले सामने आए जबकि सितंबर में इससे कम मामले थे। इसी तरह से पंजाब में 2370 मामले सामने आए है लेकिन सितंबर में जब कोरोना चरम पर था तो पंजाब में एक दिन में 800 मामले हर दिन आ रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.