नई दिल्ली :– दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी के बयानों पर सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है । उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता अपने शासित राज्यों में शराब खरीदने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष करा दें, हम दिल्ली में 30 साल करा देंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अरुणांचल प्रदेश में शराब खरीदने की उम्र 21 साल है। गोवा में भाजपा का शासन 15 साल से है और वहां पर यह उम्र सीएम 18 साल रखी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्व की चोरी और कालाबाजारी करने के उद्देश्य से यह कोशिश कर रही है।
जब रेस्टोरेंट या बार में 21 साल के युवा दिखाई देते हैं, तो पुलिस और दूसरे विभाग के लोग वहां पर छापेमारी कर रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से पैसा वसूलते हैं। रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से वसूला गया पैसा ऊपर तक जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपनी केंद्र सरकार से कानून बनवा दें कि पूरे देश के अंदर शराब खरीदने और सेवन करने की उम्र 25 साल हो जाए। इससे पूरे देश में उम्र सीमा एक जैसी हो जाएगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी पार्टी राजस्व बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकती है , दूसरी पार्टी के राज्य नही कर सकते है , अगर वो कदम उठाते है तो बीजेपी पार्टी के पेट मे दर्द शुरू हो जाता है।
