दिल्ली में कोरोना का प्रकोप , 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए संक्रमित , 15 अस्पतालों में हुए भर्ती

Ten News Network

नई दिल्ली :– कोरोना महामारी से लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रही दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक जवान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

हालात को देखते हुए पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने अपने जवानों से अधिक सतर्क रहने और एसओपी का पालन करने को कहा है।

 

दिल्ली पुलिस ने कहा, “300 से अधिक दिल्ली पुलिस कर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि उनमें से 15 अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी सभी होम क्वारंटाइन में हैं।

 

शहर में कोविड​​-19 मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बीच स्थिति पर बात करते हुए गुरुवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों में हमारे कुछ पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स संक्रामक रोग के अधिक संपर्क में हैं।

 

उन्होंने ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और एन95 या थ्री प्लाई सर्जिकल मास्क पहनने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.