देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा मामले आए सामने, 68 हज़ार से ज्यादा ठीक हुए

Ten News Network

New Delhi: देश में कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। देश में मंगलवार को एक बार फिर 3 लाख से ज्यादा करोंना के मामले दर्ज किए गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं।

यह लगातार छठां दिन है जब एक दिन में कोविड-19 के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,636307 हो गई है। वहीं इस अवधि में 2771 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 1,97,894 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 68,546 मरीजों का इजाफा हुआ है, जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की तादाद 28 लाख 82 हजार 204 हो गई है। जो कि कुल मामलों का 16.34 फीसदी है।

विशेषज्ञों को जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वह संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट, जोकि घटकर 82.54 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में 68 हजार 546 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं तो वहीं अब तक कुल 14,556,209 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.