दवाओं और जरूरी उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ दिल्ली के एलजी हुए सख्त , लिए अहम फैसले

Ten News Network

नई दिल्ली :– कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और जरूरी उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी करना अब आसान नहीं होगा। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कई अहम फैसले लिए हैं।

 

दिल्ली के उपराज्यपाल और डीडीएमए के अध्यक्ष अनिल बैजल ने आज दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि लोगों को कोरोना संक्रमण के इलाज से संबंधित आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डीलरों या विक्रेताओं द्वारा ऐसी दवाइयों पर ज्यादा दाम नहीं लिए जाएं तथा इनकी कालाबाजारी न हो सके।

 

उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि कोविड-19 से संबंधित उपकरणों और मशीनों जैसे पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर आदि के संबंध में एक समान आदेश जल्द से जल्द जारी किया जाए।

 

इसके साथ ही डीडीएमए की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के इलाज से संबंधित आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने वाले सभी अधिकृत डीलर, खुदरा विक्रेता और विक्रेता आम जनता के लिए अपने व्यावसायिक परिसरों में विशिष्ट स्थानों पर दवाओं के स्टॉक और उनके दाम की जानकारी प्रदर्शित करेंगे। स्टॉक की स्थिति दिन में चार बार सुबह 10 बजे, दोपहर 2 बजे, शाम 6 बजे और रात 9 बजे अपडेट करनी होगी।

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के इस दौर में बीते दिनों लोगों को दवाओं से लेकर ऑक्सीजन तक के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी थी। इस आपदा को अवसर में बदलने में लगे कुछ शातिर लोग ऐसे वक्त में भी जमाखोरी और कालाबाजारी की अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अब भी मरीजों से दवा से लेकर उपकरणों तक के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसे देखते हुए उपराज्यपाल ने आज यह आदेश दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पहले ही ऐसे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.