नई दिल्ली :– कोरोना के नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। जी हाँ दिल्ली की मशहूर लाजपत नगर मार्किट को आज बंद करने के आदेश दिए है।
आपको बता दें कि दिल्ली की मशहूर लाजपत नगर मार्किट में कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा था , जिसकी शिकायत डीडीएमए को मिली , जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।
नियमों का पालन न होने पर आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि आज लाजपत नगर मार्केट बंद रखा जाएगा। प्रशासन ने यह फैसला कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण लिया है, मार्केट बंद करने को लेकर बताया गया है कि बाजार में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे।
खासबात यह है कि कल भी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में आने वाली गांधी नगर की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था, कोविड नियमों का पालन न करने को लेकर प्रशासन ने गांधी नगर मार्केट में यह कार्रवाई की थी।
एसडीएम की ओर से सभी 12 दुकानदारों को अलग-अलग आदेश जारी किया गया था. आदेश के मुताबिक इन सभी दुकानों को 12 जुलाई तक बंद रखने को कहा गया है। वहीं नांगलोई में भी दो बाजारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण बंद करवा दिया गया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.