नई दिल्ली :– दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए केजरीवाल समेत दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन पर जमकर निशाना साधा, साथ ही गम्भीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली मे पानी की गंभीर समस्या है अधिकतर इलाकों मे पानी नहीं आ रहा, जहां आ रहा है वहाँ गंदा पानी दिया जा रहा है।
बहुत शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल सरकार इसको लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही।कल इस मुद्दे पर बीजेपी ने 3600 जगहों पर जन आन्दोलन चलाया।
ये बहुत दु:खद है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दूसरे राज्यों में राजनीतिक विस्तार के लिए घूम रही है, लेकिन जिस राज्य की जनता ने उन्हें चुना है उस राज्य की जनता का उन्हें कोई सुध नहीं है। 100 से अधिक इलाकों में पानी की गंभीर समस्या है, जहाँ टैंकर माफिया सक्रिय है।
साथ ही उन्होंने गम्भीर आरोप लगाया है कि टैंकर माफिया आप पार्टी के नेताओं को रकम पहुंचाते हैं।अरविंद केजरीवाल कहते थे कि शीला दीक्षित के टैंकर माफिया को समाप्त करेंगे, लेकिन उन्होंने खुद ही टैंकर माफिया के साथ हाथ मिला लिया है।
मुनाफे में रहने वाले दिल्ली जल बोर्ड को अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुरी तरह से कंगाल कर दिया है। बोर्ड में इतना भ्रष्टाचार है कि दिल्ली सरकार ने जो उसे 57,000 करोड़ का लोन दिया उसका भी कोई हिसाब-किताब नहीं है। इसके खिलाफ बीजेपी का जन आंदोलन जारी रहेगा।
मैं डंके की चोट पर अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूँ कि अगर दिल्ली में अगले 48 घंटे में पानी की व्यवस्था सही नहीं हुई, तो भाजपा जल बोर्ड के चेयरमैन सत्येंद्र जैन के घर का पानी काटेगी। अगर दिल्ली की जनता को पानी नहीं मिलेगा तो इनको भी नहीं मिलना चाहिए।