देश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर बढा, 24 घण्टे में 44,643 नए मामले, 464 की मौत
Ten News Network
नई दिल्ली :– देश में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,643 नए मामले सामने आए हैं और 41,096 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है।
वहीं, 464 लोगों की जान चली गई। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,14,159 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाले राज्यों में केरल सबसे ऊपर है जहां 22,040 नए मामले सामने आए हैं।
कुल ठीक हुए मामलों की बात करें तो यह संख्या अभी 31,856757 पर हैं। मौतों की कुल संख्या की बात करें तो उनकी संख्या 426,754 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 57,97,808 वैक्सीन डोज दी गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 41,096 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।