देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी , 24 घण्टे में 28204 नए मामले , 373 मरीजों की मौत

Ten News Network

नई दिल्ली :– देश में कोरोना संक्रमण के 24 घण्टे के अंदर 28,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,19,98,158 हो गई।

24 घण्टे में 373 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,28,682 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,88,508 लाख हो गई है।

वहीं 24 घंटों में 41,511 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या अब 3,11,80,968 हो गई है। देश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग की प्रक्रिया भी तेजी से बढ़ाई जा रही है। 9 अगस्त तक 48,32,78545 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जबकि 24 घण्टे में 15,11313 लोगों की कोरोना जांच हुई है।

भारत में 147 दिनों के बाद ऐसा हुआ है, जब कोरोना के नए केसों की संख्या इतनी कम दर्ज की गई है। इसके साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 97.45% पर पहुंच गया है।

एक तरफ तेजी से बढ़ रहे वैक्सीनेशन और दूसरी ओर से नए केसों में कमी ने बाजार से लेकर स्कूलों तक के लिए एक पॉजिटिव माहौल तैयार करने का काम किया है। इसके चलते दिल्ली, यूपी से लेकर देश के तमाम राज्यों में ढील दी जाने लगी हैं और चरणबद्ध तरीके से स्कूलों और कॉलेजों को भी खोला जाने लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.