नई दिल्ली :– देश मे कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है, लेकिन केरल राज्य में कोरोना बेकाबू हो रहा है। जी हाँ आज के केस में सिर्फ केरल के 20 हज़ार लोग संक्रमित हुए है, बाकि राज्यों से 8 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हुए है।
केरल में बीते दिन कोविड के 20,487 नए मामले आए जबकि 181 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही केरल राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 55 हजार 191 हो गई है जिनमें से 22,844 लोगों की जान गई है। केरल में कल 26,155 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 41,00,355 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।
आपको बता दें कि कल कोरोना के केस 33 हज़ार के पार थे, जो आज 28 हज़ार के पार है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक
24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,591 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही भारत में कोविड से संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,36,921 हो गई है। वही दूसरी तरफ 24 घंटों में 338 लोगों की मौत भी हुई है, अबतक इस महामारी से देशभर में कुल 4,42,655 मौतें हो चुकी हैं।
देशभर में एक्टिव केस चार लाख से नीचे है, फिलहाल देश में कुल 3,84,921 एक्टिव मामले हैं। यह कुल संक्रमितों का 1.16 फीसदी है, देश के अंदर 24 घंटों में कुल 34, 848 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 24 लाख, 9 हजार, 345 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी रिकॉर्ड की गई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.