नई दिल्ली :– पंजाब में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। वही कांग्रेस पार्टी में उथल पुथल चल रही है, जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता करते हुए बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का ‘चेहरा’ पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होंगे।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब में एक गरीब और दलित के बेटे चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से भाजपा की पेट में दर्द हो रहा है, जिस वजह से वह उन्हें अपमानित करने की साजिश कर रही है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी उनके एक बयान को लेकर पलटवार किया और चुनौती दी कि वह पंजाब में शिरोमणि अकाली दल एवं बसपा के गठबंधन की ओर से किसी दलित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से भाजपा की पेट में दर्द है। इसलिए वह छींटाकशी करके चन्नी और दलितों का अपमान करने की साजिश कर रही है। मोदी दलितों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन उन्होंने देश में किसी दलित को मुख्यमंत्री नहीं बनाया।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘क्या किसी गरीब और दलित का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता? भाजपा, आप, बसपा और अकाली दल की पेट में दर्द क्यों हो रहा है?’’
सुरजेवाला के मुताबिक, कांग्रेस ने दलित समुदाय के व्यक्तियों को राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री के पद पर पहुंचने का मौका दिया।
कांग्रेस कहासचिव सुरजेवाला ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बनते ही चन्नी ने पहला निर्णय किसानों, दलितों और ओबीसी के पानी एवं सीवरेज के बिल माफ करने का किया है। आगे कई ऐतिहासिक निर्णय होंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.