बंगाल में नया इतिहास लिखेगी भाजपा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बोले जेपी नड्डा

Ten News Network

New Delhi: रविवार को एक लंबे अंतराल के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 124 सदस्य मौजूद रहे।

पार्टी के दो वरिष्ठ नेता, मार्गदर्शक, लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी अपने-अपने निवास पर टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस बैठक का हिस्सा बने।

इस मीटिंग के बारे में मीडिया को ब्रीफ करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस बार पार्टी ने एक अनोखी पहल की है। सभी प्रतिभागियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया गया है। सभी प्रतिनिधियों ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर करके रजिस्ट्रेशन किये हैं।

धर्मेंद प्रधान ने कहा की देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है, कुल आबादी के 30% से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। WHO भारत द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को मान्यता दे चुका है।

किसानो के मुद्दे पर बोलतेव हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की जब 2014 में हमारी सरकार आयी तो किसानों के लिए बजट में सिर्फ 23,000 करोड़ रुपये व्यय करने की व्यवस्था थी। लेकिन पिछली बार वित्तमंत्री जी ने जो बजट पेश किया उसमें किसानों के लिए 1 लाख, 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई।

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी, लेकिन इस बार हमें 38% वोट मिला। 18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं। भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार 9 करोड़ आबादी वाले राज्य में इस तरह के विकास को देखा गया। लेकिन चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया। 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए । चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की। पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी, लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है। बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गई हैं। पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.