दिल्ली में बढ़ने लगा कोरोना का कहर, 2 महीने बाद दर्ज हुए 50 से अधिक मामले
Ten News Network
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। दशहरा, दिवाली और छठ के बाद से लगातर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से हालात खराब हो सकते हैं। जिस तरीके से मामले बढ़ रहे हैं ये एक बड़े खतरे का संकेत है।
प्रशासन और सरकार के लाख कोशिश के बाबजूद जिस तरीके से बाजारों में भिड़ देखने को मिली उसी से अंदाजा हो गया था की केस बढ़ेंगे। सरकार के तरफ से जारी दिशा निर्देश में कहा गया था की कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए, लेकिन लोग सारे नियम को ताक पर रख कर शॉपिंग कर रहे थे। बढ़ते मामले चिंता का विषय है अभी भी सावधानी की जरूरत है।
मामलों में बढ़ोतरी दिखने को मिल रही है। फेस्टिव सीजन के खत्म होने के साथ ही कोरोना मामलों में बढ़ोतरी खतरे का संकेत है | दिल्ली में तीन हफ्तों के अंतराल के बाद शुक्रवार को कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत हुई और 2 महीने बाद 62 नए मामले आए | साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 0.12% हो गई है |
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,093 हो गई है। इससे पहले दिल्ली में कोविड-19 से मौत का मामला 22 अक्टूबर को सामने आया था।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को संक्रमण दर बढ़कर 0.12 प्रतिशत हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,40,332 हो गए हैं। शहर में 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। एक दिन में 49,874 लोगों की सैंपल जांच की गई थी।
