New Delhi: प्रधानमंत्री द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की सिंधु बॉर्डर पर बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जो प्रोग्राम पहले से तय हैं वो होंगे। कोई बदलाव नहीं है। 29 नवंबर से संसद तक मार्च किया जायेगा। पीएम मोदी को खुला खत लिखेंगे। जिसमें MSP की कमेटी और पराली वाले कानून पर बात होगी। लखीमपुर खीरी की घटना में आरोपी मंत्री को पद से हटाने के लिए भी लिखेंगे। 27 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की अगली मीटिंग होगी। किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने पर भी पीएम मोदी को खत में लिखेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि सभी मांगें पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा।