New Delhi: पंजाब में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते इस राज्य में राजनीति गर्माने लगी है। नेताओं द्वारा अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी का दामन थामने का का दौर भी लगातार जारी है।
इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमित शाह का कार्यालय पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहा है। देश के गृहमंत्री के ऑफिस से भगवंत मान और अन्य लोग नेताओं को सीधे फोन कर रहे हैं। हमारे लोगों को फोन करके कहा जा रहा है कि आप बताइए कि कितने करोड़ रुपये चाहिए, आप अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर हमारी पार्टी की सदस्यता ले लीजिए।
राघव चड्डा ने कहा कि पंजाब में बीजेपी की यह हालत है कि लोग उन्हें गांव में घुसने तक नहीं दे रहे हैं। राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के पास चाहें जितना पैसा हो, लेकिन वो हमारे एक वालेंटियर तक को नहीं खरीद सकती, सांसदों और विधायकों को खरीदना तो दूर की बात है। हमने पंजाब के अपने नेताओं को हिदायत दे दी है कि अपना फोन रिकार्डिंग पर डाल दें। अगली बार भाजपा वाले फोन कर खरीद-फरोख्त की बात करें तो उनकी सारी बातचीत रिकार्ड कर लेना, जिसे पार्टी सार्वजनिक कर देगी।
राघव चड्ढा ने कहा कि अगर भाजपा के पास पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए लोग नहीं हैं, तो हमारे पास कांग्रेस की 25 लोगों की लिस्ट हैं।
कांग्रेस के 25 विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं, वो आम आदमी पार्टी से संपर्क कर शामिल होना चाहते है। लेकिन आप को कांग्रेस का कूड़ा नहीं पसंद है। हम उनकी लिस्ट भाजपा को दे देंगे। वे अपनी पार्टी में शामिल करा ले। लेकिन हमारी पार्टी तोड़ना बंद करे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को बांटने का काम करती है। इस पार्टी को पंजाब के कस्बों में भी एंट्री नहीं मिलती है। वो पार्टी अब अपनी राजनीतिक जमीन ढूंढ़ने के लिए अब आम आदमी पार्टी के लोगों को ऑफर देना शुरू कर चुकी है।