चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस-सपा को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई नेता
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (12/01/22): पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद तमाम पार्टियों में भूचाल मचा हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे हीं नेता भी वर्तमान पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
पांच राज्यों में सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया था। उसके बाद लगातार चर्चा हो रही थी कि कुछ और बीजेपी के नेता सपा में शामिल हो सकते हैं।
आपको बतादें कि चुनाव के ऐलान के साथ ही नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस एवं सपा के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और सपा को बड़ा झटका लगा है। आपको बतादें कि सहारनपुर के बेहट विधान सभा सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी और फिरोजाबाद के सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए, जो कुछ दिनों पहले बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे और अब बीजेपी में शामिल हो गए है।
बेहट विधान सभा सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी के बीजेपी में शामिल होने से जबरदस्त फायदा हो सकता है, क्योंकि नरेश सैनी उसी समाज से आते हैं जिस समाज से स्वामी प्रसाद मौर्य हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दिया था और अब साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।
चुनाव नजदीक आते हीं दल बदलू नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है। अब देखना यह होगा कि पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थामने वाले यह नेता चुनाव में पार्टी को कितना फायदा पहुंचाते हैं। इन नेताओं को पार्टी में आने से चुनाव में इन पार्टियों को कितना फायदा होगा इसके लिए महज इंतजार करना होगा 10 मार्च का जब चुनाव के नतीजे आएंगे।