बिहार विधानपरिषद चुनाव: महागठबंधन में फुट, कांग्रेस के बाद लेफ्ट ने भी किया दो सीटों पर दावा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16/01/2022): बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय कोटे से चुनाव होना है,लेकिन इस गहमागहमी के बीच महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नही है, कांग्रेस के बाद अब सीपीआई ने भी किया दो सीटों पर दावा ठोककर राजद के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है, इस सियासी बिसात में महागठबंधन कितनी मजबूत होगी यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें की कांग्रेस पहले से ही 7 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रही है, और अब सीपीआई ने भी दो सीटों पर अपनी दावेदारी पेश किया है।

सीपीआई केराज्य सचिव रामनरेश पांडे ने राजधानी पटना में एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि ” हम सभी 24 सीटों पर लड़ेंगे और एकजुटता के साथ लड़ेंगे, साथ ही उन्होंने भागलपुर और बेगुसराय से प्रत्याशी घोषित उतारने की बात कही”

राजद ने इस बटवारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नही है कि सभी को बाँटा जाए।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.