फरिदाबाद के एक व्यपारी का नोएडा मे अपहरण कर लिया गया
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा पुलिस महकमे मे उस वक्त हङकंप मच गया जब फरिदाबाद के एक व्यपारी का नोएडा मे अपहरण कर लिया गया व्यपारी की कार भी पुलिस ने बरामद कर ली लेकिन व्यपारी का अभी तक कुछ पता नही है घटना सेक्टर.49 थानाक्षेत्र की है फरिदाबाद के व्यपारी लखन नोएडा बरोला इलाके मे अपने पैसे के तकाजे के लिए आए थे परिजनो की माने तो कल दोपहर 1 बजे तक लखन से फोन पर बात चीत होती रही लखन बरोला स्थित सरफराज राणा के घर पर कल पैसे लेने आए थे लखन का बिल्डिंग मटेरियल का काम है जिसको लेकर वो नोएडा पैसे लेने आते रहते है लेकिन आज सुबह तक वो घर नही पहुचे परिजनो ने पुलिस को सुचना दी लखन की एक्युवी कार सरफराज राणा के घर से कुछ ही दुरी पर बरामद हुई हैण्ण्पुलिस ने सरफराज राणा को हिरासत मे लेकर पुछताछ करी लेकिन सरफराज राणा ने बताया की लखन पैसे तो लेने आए थे लेकिन वो पैसे लेकर यहा से चले गए कार उनके घर के बाहर कैसे छुटी इसका पता नही है वही अभी तक फिरौती के लिए भी कोई काल नही आया है पुलिस की कई टीमे इस घटना को खोलने के लिए लगी हुई है साथ ही सर्विलांस और क्राईम ब्रांच को भी इस घटना मे लगाया गया है पुलिस की माने तो जल्द ही लखन को बरामद कर लिया जाएगा
Comments are closed.