राष्ट्रीय स्केट रिंग बॉल चैम्पियनशिप 2014.

12

28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक राष्ट्रीय स्केट रिंग बॉल प्रतियोगिता 2014  का आयोजन लोयला पब्लिक स्कूल मंडगांव गोवा में स्केट रिंग बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडियाके माध्यम से किया गया !
इस प्रतियोगिता देश से महाराष्ट्र ,गोवा , तमिलनाडु , कर्णाटक आँध्रप्रदेश ,राजस्थान ,हरियाणा ,दिल्ली , पंजाब ,मध्यप्रदेश , पांडिचेरी ,उत्तर प्रदेश  समेत 14 राज्यों की टीम ने  हिस्सा लिया था !
जिसमे अंडर 11  ,अंडर 14 ,अंडर 17 ,अंडर 19 ,और 19 वर्ष के ऊपर के बालक व बालिका वर्ग की कैटेगरी में 40 से अधिक टीम ने  हिस्सा लिया !
राष्ट्रीय प्रतियोगिता का नेतृत्व राष्ट्रीय स्केट रिंग बॉल  संघ के महा सचिव हेमंत पंवार (महाराष्ट्र ) व अध्यक्ष विक्रम दाहरी (पंजाब) ने किया ! और  विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया !
उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ! सभी वर्ग में 12 , 12 खिलाड़ियों ने ,
अंडर 11 बॉयज (मिनी वर्ग) ने ब्रोंज मेडलस  (तीसरा स्थान ),
अंडर 14 गर्ल्स (सब जूनियर) ने सिल्वर मेडलस (दूसरा स्थान )
अंडर 17 बॉयज (जूनियर ) ने गोल्ड मेडल्स (प्रथम स्थान )
19 वर्ष से ऊपर सीनियर बॉयज ने गोल्ड मेडल्स (प्रथम स्थान )
प्राप्त कर उत्तर प्रदेश  का नाम रोशन किया !
इस जीत में  गौतमबुद्ध जिले के स्केटर्स का मुख्य योगदान रहा ! गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ी इस प्रकार है !
अंडर 11 बॉयज में – (कांस्य पदक )
तुषार जोशी (फादर एग्नल स्कूल ),सक्षम गोयल (संमसारा स्कूल ), विशु पराज नेगी , श्रेष्ट कुमार सिंह (सेंट जोज़फ़ स्कूल ), कृष्णा आनंद (जिजज मेरी स्कूल ), कुशाग्र आर्य (प्रज्ञान स्कूल ),अनुज रावल (हौली पब्लिक ), क्षितिज यादव (रेयान स्कूल ),
अंडर 14 गर्ल्स में -(रजत पदक )
आकांशा सिंह ,अक्षिता सिंह ( रेयान स्कूल ), मनस्वी गुप्ता (जै पी पब्लिक स्कूल ), रिया चौधरी (रामईश इंटरनेशनल स्कूल ) , कशिश चौधरी (जी डी गोयनका स्कूल )
अंडर 17 बॉयज वर्ग में -(स्वर्ण पदक )
यश भाटी ,देवेश शर्मा (एस्टर पब्लिक स्कूल ), अंशुल बैसला (समसारा स्कूल ), कान्हा अग्रवाल (दिल्ली पब्लिक स्कूल ), सौरभ शर्मा (प्रज्ञान स्कूल ), आकाश रावल (हौली स्कूल ), प्रिंस सिंह (जी डी गोयनका स्कूल ),दीपक कुमार (एम बी एस स्कूल )
19 वर्ष से ऊपर के बॉयज वर्ग ! (स्वर्ण पदक )
मिलिंद शर्मा (समसारा स्कूल ), चरण  सिंह (बिरोंण्डि गांव ), अनुराग सहानिया (दनकौर ), धर्मेन्द्र कुमार (धरम पब्लिक स्कूल ), रजनीकांत ठाकुर (ग्रेटर नॉएडा ), आकाश बंसल (नरौली लतीफ़पुर)
प्रदेश के सभी खिलाड़ियों का इस जीत में योगदान रहा !
सभी खिलाड़ी 3 दिसमबर रात को वापस लौटे और वापस लौटने पर सभी के माता पिता व स्कूल अध्यापको ने कोच रजनीकान्त और सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी !

 

Comments are closed.