दिल्ली एन सी आर में हलकी बूंदाबादी के बाद आखिर कार ठण्ड ने दस्तक दे ही दी
NOIDA ROHIT SHARMA
दिल्ली एन सी आर में हलकी बूंदाबादी के बाद आखिर कार ठण्ड ने दस्तक दे ही दी जगह जगह लोग अलाव लजाकर हाथ सकते हुए दिखे और कुछ बेसहारा लोगो ने तो नॉएडा स्टेडियम में बने रैन बसेरा की तरफ रुख कर लिया लेकिन नॉएडा में बने रैन बसेरा में न तो ठीक से कम्बल है और न ही पानी है इसके आलावा लोगो को ठण्ड से रहत के लिए न कोई अलाव के लिए लकड़ी का इंतजाम है लोग ठण्ड से ठिठुर रहे है। और नॉएडा प्रशाशन को कोष रहे है।
Comments are closed.