DM Office Press Release – 1/1/2015
गाजियाबाद,01जनवरी: : जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने जनपद के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अन्त्योदय राशन कार्ड वितरण की शुरुआत कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 50 अन्त्योदय परिवारों को कार्ड प्रदान कर की। इस योजना में जनपद में कुल 8500 अन्त्योदय राशन कार्ड लाभार्थी चयनित है ,जिनको आज पूरे जनपद में यहंा के अतिरिक्त तहसील स्तर पर भी वितरित किए जा रहे है,जो इस योजना को सबसे पहले शुभारम्भ करने में प्रदेश का पहला जनपद गाजियाबाद है ।
जिलाधिकारी ने चयनित लाभार्थियों को अन्त्योदय राशन कार्ड प्रदान करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया वे इस कार्ड पर शासन द्वारा प्रदत्त सभी आवश्यक राशन सुविधा समयानुसार पूर्णरुप से मिलना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय । उन्होंने इस योजना का लाभ तहसील स्तर पर भी सभी को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिए तथा जनपद के सभी कार्डधारकों को पूर्ण राशन समय से मिलेे इसका सभी राशन डीलरों का नियमित परीक्षण किया जाय । इस योजना के तहत प्रदत्त कार्ड में पूर्ण पारदर्शिता के साथ इसका आॅनलाइन कम्प्यूटराईज्ड रिकार्ड उपलब्ध होगा,जो कभी भी चैक किया जा सकता है । कार्ड के खो जाने पर किसी भी जन सेवा केन्द्र से डुप्लीकेट कार्ड आसानी से प्राप्त किया जा सकता ।
जिला पूर्ति अधिकारी डी.सी.श्रीवास्तव ने अन्त्योदय राशन कार्ड ,बी.पी.एल. व ए.पी.एल. कार्ड धारकों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की । उन्होंने कहा कि जनपद में कुल अन्त्योदय राशन कार्ड वितरण 8500,बी.पी.एल 14800 व ए.पी.एल. 6 लाख 55हजार राशन कार्ड बनाये गए है । आज से पूरे जनपद में अन्त्योदय राशन कार्डो का वितरण किया गया है तथा बी.पी.एल.व ए.पी.एल कार्ड 25 जनवरी तक सभी के पास पुराने राशन कार्ड प्राप्त करते हुए उन्हें वितरित किए जायेगें । उन्होंने बताया कि अन्त्योदय राशन कार्ड पर प्रति माह 35 किलो राशन, जिसमें 15 किलो गैहूॅ व 20किलों चावल दिया जाएगा, जो कुल रुपया 90/- तथा बी.पी.एल कार्ड धारक को 35 किलो (गैहूॅ व चावल ) रुपया 193/- पर मिलेगा । इन कार्डो की वैधता अगामी खाद्य सुरक्षा अधिनियम तक लागू होने तक रहेगी ।इसके अतिरिक्त चीनी भी प्राप्त होगी । यह कार्ड पूर्णतः आॅनलाईन कम्प्यूटराईज्ड है,जिसमें लाभार्थी की आई.डी.,बैंक खाता लिंक किया गया है तथा इसमें आधार कार्ड को भी शीघ्र लिंक किया जायेगा ,इसलिए इसमे किसी प्रकार का दूरुपयोग की सम्भावना नही है ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन उदय सिंह,नगर मजिस्टेªट कपिल सिंह,उप जिलाधिकारी सदर केशव कुमार,उप जिलाधिकारी लोनी जयपाल सिंह,डिप्टी कलेक्टर नितिन मदान,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ए.के.सिंह,सूचना अधिकारी गजे सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
Comments are closed.