अनाथालयों को सीडीओ ने भेजा नोटिस.
जिले में स्थित अनाथालय शासन की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन नहीं कर रहे हैं। जिला प्रोबेशन विभाग के निर्देशों के बाद भी कई अनाथालयों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है जिसके वे हकदार हैं। चीफ डिवेलपमेंट ऑफिसर माखन लाल गुप्ता ने जिले में स्थित सभी अनाथालयों को नोटिस भेज कर दो महीने के अंदर शासन की गाइड लाइंस को पूरा करने का निर्देश दिया है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो प्रशासन मजबूर होकर ऐसे अनाथालयों को बंद करा देगा।
दरअसल, जिले में स्थित 6 अनाथालयों की कई बार शिकायतें आ चुकी हैं। अभी बीते नवंबर माह में ही नोएडा स्थित उदयन अनाथालय से 3 लड़कियां चोरी से एक शादी समारोह में चली गई थीं और अगले दिन सुबह अनाथालय पहुंची थीं। लड़कियों ने जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार से शिकायत की कि उन्हें अनाथालय में घर जैसा माहौल नहीं मिल रहा है। खेलने, बोलने व किसी से बात करने पर पाबंदी है। इस पर प्रोबेशन अधिकारी ने बाल संरक्षण अधिकारी विभा त्रिपाठी को जांच करने का निर्देश दिया था। विभा त्रिपाठी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में कई कमियों का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट की माने तो उदयन केंद्र में शासन की गाइड लाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है। अनाथालय में सीसीटीवी कैमरे, गार्ड की व्यवस्था नहीं है। दो केयरटेकर हैं, जिसमें एक की उम्र 50 साल से अधिक है और उसे बच्चों को संभालने में असमर्थ बताया गया है, जबकि दूसरी केयर टेकर की उम्र 26 साल है और वह लड़कियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है। अनाथालय के बच्चों को घर जैसा माहौल नहीं दिया जा रहा है। जांच अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ भी जांच के दौरान अनाथालय के कर्मचारियों ने बुरा बर्ताव किया। इस रिपोर्ट को आधार मानते हुए सीडीओ माखन लाल गुप्ता ने सभी अनाथालयों को नोटिस भेजा है। सीडीओ का कहना है कि सभी अनाथालयों को 2 महीने में शासन की गाइड लाइंस को पूरा करने का
निर्देश दिया गया है। इसकी जांच के लिए 6 अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो हर 15 दिन पर अनाथालय में औचक निरीक्षण करेंगे। सभी टीमों को 2 महीने में अपनी 4 रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर अनाथालयों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ का कहना है कि यदि 2 महीने में शासन की गाइड लाइंस का पालन नहीं किया जाता है, तो उन्हें बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.