सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा.

समाजवादी पार्टी के मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी पाल के निधन पर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी कार्यालय में रविवार को स्वगीय आरडी पाल के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि आरडी पाल एक सच्चे समाजवादी थी। उन्होंने पार्टी को मजूबत करने लिए अपना पूरा जीवन ही न्यौछावर कर दिया। पार्टी के सभी लोग उनका सम्मान करते थे। मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मेहराजुद्दीन उस्मानी ने कहा कि स्वर्गीय आरडी पाल के पार्टी के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके पद चिन्हों पर चल कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस मौके पर देवेंद्र अवाना, नीटू रावल, दीपक राणा, सुरेंद्र नागर, उदय कुमार, हाजी ननका सैफी, मास्टर अलीशेर आदि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.