जिले के स्केट खिलाड़ी इंडिया टीम में चयनित !
गौतमबुद्ध नगर के9 स्केटिंग खिलाड़ीभारत की स्केट रिंग बॉल टीम के लिए चुने गएहै!
देश भर से 12 बालक खिलाड़ी इंडियन टीम के लिए चयनित किये गए है ये टीम फ्यून्टशाओलिंग स्पोर्ट स्टेडियम ,भूटान मे 22 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक आयोजित होने वाली इण्टरनेशनल स्केट रिंग बॉल चैम्पियनशिप 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे !
भारत स्केट रिंग बॉल संघ के सचिव हेमंत पवार जी व अध्यक्ष विक्रम दाहरी जी ने कोच रजनीकान्त ठाकुर को बधाई दी
और उत्तर प्रदेश स्केट रिंग बॉल संघ के माध्यम प्रत्येक खिलाडी को चयन पत्र भेज दिया है !
इस प्रतियोगिता का आयोजन भूटान स्केट रिंग बॉल संघ ,भूटान ओलिंपिक कमेटी ,भूटान खेल विभाग व इंटरनेशनल स्केट रिंग बॉल संघ करवा रही है !
इस प्रतियोगिता में भारत ,बांग्लादेश ,नेपाल ,श्रीलंका ,थाईलैंड ,सिंगापोर ,दुबई ,केन्या ,चीन आदि देशो की टीम भागीदारी करेंगी !
अभ्यास कैम्प 18 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक पुणे में होगा , 20 को ये सभी खिलाड़ी भूटान के रजनीकांत ठाकुर के नेतृत्व में लिए रवाना होंगे !
खिलाड़ियों का नाम व वर्ग इस प्रकार है !
1 – यश भाटी (अंडर 14 बालक वर्ग ) एस्टर पब्लिक स्कूल (गौतमबुद्ध नगर )
2- – कान्हा अग्रवाल (अंडर 14 बालक वर्ग ) दिल्ली पब्लिक स्कूल (ग्रेटर नॉएडा )
3- – देवेश शर्मा (अंडर 17 बालक वर्ग ) एस्टर पब्लिक स्कूल (गौतमबुद्ध नगर )
4 – अंशुल बैसला (अंडर 17 बाल क वर्ग ) समसारा द वर्ल्ड एकेडेमी (गौतम बुद्ध नगर )
5 – मिलिंद शर्मा (अंडर 19 बालक वर्ग ) समसारा द वर्ल्ड एकेडेमी (गौतम बुद्ध नगर )
6 – धर्मेन्द्र कुमार (अंडर 19 बालक वर्ग ) धरम पब्लिक स्कूल (ग्रेटर नॉएडा )
7 -आकाश रावल (अंडर 19 बालक वर्ग ) हौली पब्लिक स्कूल (गौतम बुद्ध नगर )
8 -सौरभ शर्मा (अंडर 19 बालक वर्ग ) प्रज्ञान स्कूल (गौतमबुद्ध नगर)
9 – अनुराग सहानिया (सीनियर बालक वर्ग ) (श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज गौतमबुद्ध नगर )
इन सभी खिलाड़ियों का चयन मंडगांव गोवा में 28 नवंबर से 1 दिसम्बर 2014 में आयोजित हो चुकी राष्ट्रीय स्केट रिंग बॉल प्रतियोगिता 2014 में हुआ था ! इस प्रतियोगिता में इन सभी खिलाड़ियों उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया था और उत्तर प्रदेश नाम रोशन किया !
बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर सभी खिलाड़ियों का चयन को इंडियन टीम में जंगह मिली अब अभ्यास कैम्प में आगे की तैयारी की जाएगी !
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.