NOIDA POLICE PRESS RELEASE 24-12-2013
सूरजपुर 1-उ0नि0 श्री सतेन्द्रपाल सिंह थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 24.12.13 को दुर्गा गोल चक्कर के पास से अभियुक्त परमेश शर्मा पुत्र कंच्छीलाल नि0 हेतलपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ को मु0अ0सं0 711/13 धारा 279/304ए/427 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
सूरजपुर 2-उ0नि0 श्री अशोक कम्बोज थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 23.12.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान जैतपुर गोलचक्कर से अभि0गण 1.मनोज पुत्र स्वामी सिह नि0 बरसामई जिला हाथरस 2.चेतन राघव उर्फ बन्टी पुत्र केदार नि0 रूदरी जिला बुलन्दशहर 3.अनिल पुत्र कालीचरन नि0 जैतपुर वैजपुर गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमशः 45, 24, व 48 पव्वे अंग्रजी शराब नाजायज बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 713 से 715/13 धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।