एक्यूरेट में टैक्नोक्रैट आई0टी0 क्लब द्वारा चित्र्ाकला एवं क्विज का आयोजन

आज दिनांक 28 दिसम्बर 2013 को एक्यूरेट इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी के
पी0जी0डी0एम0 काॅलेज के आई टी विभाग द्वारा प्ज् चित्र्ाकला एवं क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया
गया। प्रतियोगिता की शुरूआत चित्र्ाकला कम्पटीशन के साथ हुई जिसमें छात्रों ने राॅबोटिक्स, फेसबक,
मोबाइल टैक्नोलाॅजी, टैब्स, वर्चुलाइजेशन रिमोट कम्प्यूटर आदि के ऊपर चित्र्ाकला बनाकर प्रस्तुत किये
जिनको उपस्थित अतिथि एवं विशेषज्ञों ने काफी सराहा/काॅलेज कम्पटीशन में प्रसन्जीत, विकल्प एवं प्रीति
एवं करनवालिया ने मोबाइल एप्स पर चित्र्ाकला बनाया जिसको विशेषज्ञों ने प्रथम घोषित किया। तीसरे
स्थान पर अमनपाल ने इन्टरनैट पर चित्र्ाकला बनाया जिसे द्वितीय स्थान दिया। तीसरे स्थान पर साची,
रमन, शशांक एवं ग्रुप रहा जिन्होंने सिक्सथ सैन्स पर चित्र्ाकला बनाया।
प्रतियोगिता की शुरूआत ग्रुप डायरेक्टर सुश्री पूनम शर्मा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डाॅ0 राजीव
भारद्वाज, आई टी विभाग के प्रमुख प्रो0 प्रदीप वर्मा एवं प्रो0 हरीश ने दीप प्रज्जवलित करके की।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए सुश्री पूनम शर्मा ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों में तार्किक
एवं स्वभाविक सहज समता का विकास करती है। एक्यूरेट सदैव इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित
कराता रहा है।
एक्जीक्यूटिव डाॅयरेक्टर डाॅ0 राजीव भारद्वाज ने आई टी विभाग को बधाई देते हुए कहा कि
प्रबन्धन के क्षेत्र में बढते हुए कम्पटीशन को देखते हुए इस तरह की प्रतियोगिता अत्यन्त आवश्यक है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.