वीरभद्र मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले- अनुराग ठाकुर

वीरभद्र मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले- अनुराग ठाकुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में आज एक आठ सदस्य प्रतिनिधि मण्डल मुख्य चुनाव आयुक्त श्री बी0 एस0 सम्पत से मिलकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र के खिलाफ चुनाव के समय गलत ढंग से दिये गये एफिडेविट के मामले में शिकायत दर्ज करायी, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने के पश्चात उपस्थित संवाददाताओं से बात करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र के मामले में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अग्नि परीक्षा होगी क्योंकि वे आजकल भ्रष्टाचर के मामले मे काफी मुखर हुए हैं लेकिन ये मुखरपन शायद उनकी बातों में ही है या कार्यरूप में भी परिणित होता है, यह इस मामले पता चलेगा। लेकिन आज सबसे अफसोसजनक बात यही है कि कांग्रेसी सुबह से शाम तक भ्रष्टाचार करते हैं और सायं को इसी मामले में राहुल जी प्रवचन करते नजर आते हैं। राहुल गांधी की यह दोहरी नीति जनता की समझ से परे है।
बार-बार भ्रष्टाचर के बाद भी हिमाचल के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी कार्यवाही से पूरी कांग्रेस पार्टी क्यों बच रही है यह बात सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को देश की जनता को बताना चाहिए। ज्ञात हो कि कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ एक जोरदार प्रदर्शन राहुल गांधी के आवास पर हुआ था और देर शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकत्र्ताओं ने वीरभद्र सिंह के दिल्ली आवास पर उनका घेराव कर काले झंडे दिखाए थे एवं उनके इस्तीफे की मांग की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.