मुझे दिल्ली पर और इसकी खूबसूरती पर सदैव गर्व होता है।
मेरा जन्म और अब तक जीवन केवल दिल्ली के इर्द गिर्द ही घुमा है। मुझे दिल्ली पर और इसकी खूबसूरती पर सदैव गर्व होता है। फिर पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली आधुनिक तकनीकी साधनो से लेस एक बेहतरीन शहर में तबदील हो गयी। लेकिन फिर इस दिल्ली को शायद हम दिल्लीवालो की ही नज़र लग गयी और एक रावण रूपी मानस केजरीवाल ने दिल्ली की व्यवस्था, सुंदरता और सुगमता को बिगाड़ने की शुरुआत करदी। सच कहूँ दिल्ली की ऐसी हालत भी ना कभी देखी एव ना ही कभी सुनी। सड़को पर हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा पड़ा था और इसी कारणवश ट्रैफिक रुका पड़ा था। सारे विकास के काम ठप्प बस धोखे वाली फ्री बिजली पानी का फटा हुआ ढोल बज रहा है।
केजरीवाल गैंग यानि गैंग ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद जोकि केवल सत्ता के लालच में दिल्ली में घुसे वर्ना और उनका दिल्ली से क्या सरोकार था? आप ही बताये इस टोली में कोनसा व्यक्ति दिल्ली में चुनाव पूर्व कभी एक महीना भी लगातार रहा हो। बुरा ना मानना दोस्तों उनको सत्तासीन करने में भी खाँटी दिल्ली वाले नही बल्कि दिल्ली में बाहर से आकर रह रहे लोगो के खतरनाक फ्री या धोखे वाली बिजली एव पानी का तुच्छ लालच ही था। अब भुक्तो सब 5 साल केजरीवाल।।
एक पीड़ित एव आपका
विनीत चौधरी
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.