ग्रेटर नॉएडा के परीचौक पर हिन्दू युवा वह्नि और हिन्दू माह संघ के कार्यकर्ताओ ने मंत्री आज़म खान का पुतला फूंका
LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नॉएडा के परीचौक पर हिन्दू युवा वह्नि और हिन्दू माह संघ के कार्यकर्ताओ ने मंत्री आज़म खान का पुतला फूंका और आज़म खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ये सभी कार्यकर्ता रामपुर में चल रहे विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे ।इन्होंने प्रदेश सरकार से आज़म खान को बर्खास्त करने की मांग की साथ ही कार्यक्रतो ने कहा की अगर आज़म खान को मंत्री पद से नही हटाया गया तो वो पुरे देश में आज़म खान के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और शव यात्रा निकलगे। आज पुतला दहन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था लेकिन वो आज़म खान का पुतला फूकने से नहीं रोक पाये

Comments are closed.