ग्रेटर नॉएडा के दादरी रेलवे स्टेसन पर चलती ट्रेन के टॉयलेट से गिरी नवजात मासूम बच्ची
LOKES GOSWAMI ग्रेटर नॉएडा के दादरी रेलवे स्टेसन पर चलती ट्रेन के टॉयलेट से गिरी नवजात मासूम बच्ची हालत गंभीर मासूम बच्ची को लोगो ने ट्रेन निकल जाने के बाद रेलवे ट्रेक पर पड़ी देखा जिसके बाद बच्ची को दादरी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा से डाक्टरों ने उसे नॉएडा के अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है की बच्ची की हालत अधिक खराब होने के चलते उसे नॉएडा के अस्पताल भेजा गया है ताकि बच्ची का सही उपचार किया जा सके। वही ये जीआरपीफ और आर ए फ पुलिस ये जानकारी करने में जुट गयी है की ट्रेन में मुजूद किस महिला की ये मासूम बच्ची है जो चलती ट्रेन से गिरी है अभी तो अपनी आखे भी नही खोली और वहे मौत के मुह से निकल कर आई हो यहे हम नही कह रहे है बल्कि आप खुद सुनिए डाक्टरों की जुबानी जी हां दिल्ली से कटियार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेश जैसे ही ग्रेटर नॉएडा के दादरी रेलवे स्टेसन पर पहुंची तभी एक नवजात बच्ची ट्रेन के टॉयलेट से रेलवे ट्रेक पर गिर गयी प्लेटफार्म पर खड़े लोगो ने जब बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो लोग रेलवे ट्रेक की तरफ दौड़कर देखा की एक नवजात बच्ची ट्रेन की पटरियों के बीच में पड़ी हुई है लोगो ने इस की सुचना जीआरपीफ और आर ए फ पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने बच्ची को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया डॉ अंसार अहमद की माने तो बच्ची की हालत अधिक खराब होने के चलते उसे नॉएडा के अस्पताल भेज दिया गया है वही जीआरपीफ और आरएफ पुलिस ट्रेन में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी लिए एक टीम दिल्ली भेजने की बात कर रही है ताकि बच्ची की माँ की जानकारी मिल सके लेकिन मीडिया के कैमरे के सामने आने से बच रही है

Comments are closed.