जिला गौतमबुद्धनगरमें गेंहू की फसल में हुए नुकसान के सापेक्ष 65 हजार किसानों को मिलेगा 22 हजार 500 रूपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा

LOKESH GOSWAMI जिला गौतमबुद्धनगरमें गेंहू की फसल में हुए नुकसान के सापेक्ष  65 हजार किसानों को मिलेगा 22 हजार 500 रूपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा जिले के किसानों को उनकी फसल में हुये नुकसान के सापेक्ष लगभग 75 करोड़ रूपये का क्षतिपूर्ति मिलने का अनुमान, क्षतिपूर्ति के रूप में किसानों को मिलेगा 22 हजार 500 रूपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा। -जनपद के 65 हजार किसानों को मिलेगा क्षतिपूर्ति का लाभ। -विगत एक वर्ष से किसानों के द्वारा लिये गये ऋण की वसूली पर एक वर्ष के लिये पूर्णतः रोक तथा अगले पॉच वर्ष में किसान भाई अपने ऋण को जमा कराने के लिये सुविधा प्रदान किसानों को ऋण की सुविधा तत्काल दिये जाने पर भी निर्णय साथ ही किसानों के बच्चों को रोजगार आरम्भ करने के लिये एक वर्ष लाभ मिलने वाली योजनाओं में तीन माह केअंदर  सभी को लाभ पहुॅचाने का भी लिया गया निर्णयलिया । -किसानों को उनकी फसल के लिये तत्काल प्रभाव से ऋण प्रदान किया जायेगा सभी बेंको  के द्वारा।-किसानों के साथ  खेतीहर मजदूरों को 10 हजार रूपये की तत्काल ऋण की व्यवस्था ब्याज होगा 4 प्रतिशत।स्पेशल बेंको  की स्टेडिंग कमेटी बैठक आहूत कर लिये गये निर्णय, सभी बैंकों द्वारा किसानों की सहायतार्थ की जाएगी   विषेष अभियान-एन पी सिंह। गौतमबुद्धनगर 16अप्रैल  2015 जनपद के किसान भाईयों को आपदा से उनकी फसल को हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिये जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा निरन्तर रूप से प्रयास किये जा रहे है और उनके सघन प्रयास से पूरे जनपद का सर्वे कार्य कराकरशा सन से क्षतिपूर्ति की मांग भेजी गयी है। सर्वे के अधार पर जिलेभर में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र आच्छादित था जिसमें गहनता के साथ सर्वे कराया गया जिसमें 34 हजार हेक्टेयर रबी की फसलों में 33 प्रतिश त से ज्यादा क्षति हुयी है जिसकी सर्वे रिर्पोट शा सन को भेजी गयी जिसमें जनपद को किसानों को उनकी क्षतिपूर्ति का 75 करोड़ रूपये की धनराषि मिलने का अनुमान है उन्होंने बताया कि शा सन में उनकी लगातार वार्ता हो रही है एक दो दिन में 2.5 करोड़ मिलने की सम्भावना है जैसे-जैसे धनराषि प्राप्त होती रहेगी किसानों को तत्काल प्रभाव से उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी श्री सिंह ने किसानों को इस आपदा से हुये नुकसान को बहुत ही गम्भीरता के साथ लिया है और उनके द्वारा आज कलेक्टेªट के सभागार में बेंको की  कमेटी की आपात बैठक बुलाकर किसानों के हितार्थ बहुत ही गहन निर्णय लिये है। आयोजित बैठक में सभी बेंको  के रीजनल आफिसर्स के द्वारा इसमें भाग लिया गया। किसानों के हितार्थ सभी बैंक  एक जुट होकर जनपद के क्षतिग्रस्त किसानों को अलग-अलग योजनाओं में लाभ पहुॅचायेगें। आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि क्षतिग्रस्त यदि किसी किसान पर विगत एक वर्ष से कोेई लोन है तो उसकी वसूली एक वर्ष तक पूर्णतः स्थगित रहेगी और एक वर्ष के बाद सम्बन्धित किसान आगामी 5 वर्षो में सम्बन्धित लोन की वापसी छमाई किस्त के आधार पर कर सकेगें। इसके साथ  जो किसान खरीफ की फसल हेतु ऋण प्राप्त करना चाहता है तो उसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लोन उपलब्ध कराया जायेगा। सर्व सम्मत्ति से यह भी निर्णय हुआ है कि क्षति ग्रस्त सभी किसानों को तथा खेतीहर मजदूरों को जो कोई भी चाहे 10 हजार का कन्जम्पषन लोन तत्काल प्रभाव से 4 प्रतिषत की दर से उपलब्ध कराया जायेगा।  सहकारी बैंकों के माध्यम से जो किसानों को क्षतिपूर्ति का लाभ मिलना है उसका तत्काल उच्चस्तरीय कार्यवाही करते हुुये उन्हें  लाभान्वित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र प्रसाद, सभी बैंकों के रीजनल आफिसर्स, लीड बैंक अधिकारी आरसी नायक, तथा अन्य अधिकारी गण भी मौजूद थे

Comments are closed.