समाजवादी पार्टी ने मनाई चन्द्रशेखर जी की जंयती
समाजवादी पार्टी ने मनाई चन्द्रशेखर जी की जंयती
ग्रेटर नोएडाः- समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर इकाई द्वारा शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी की जंयती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान एवं संचालन महासचिव विनोद यादव ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री अयूब अंसारी मौजूद रहे। इस मौके पर अयूब अंसारी ने कहा कि स्व0 चन्द्रशेखर जी एक महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने देश के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया था। इस मौके पर उन्होंने बूथ कमैटियों को लेकर भी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की और कहा कि जो कार्यकर्ता इस कार्य में मदद नहीं करेगा, वह पार्टी में किसी भी पद पर नही रहेगा। इस अवसर पर पूर्व सासंद सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि स्व0 चन्द्रशेखर जी ने हमेशा किसान,
मजदूर, गरीब की अवाज को बुलंद किया था और बिना किसी भेदभाव के देश की जनता की भलाई के लिए काम किया था। इस मौके पर मुख्य रूप से
फकीर चन्द्र नागर, राजकुमार भाटी, डा0 इन्द्रपाल, सुनील भाटी, लोकमन प्रधान, मनोज डाढ़ा, इन्द्र प्रधान शिवराम यादव, हाजी ननका,श्याम सिंह भाटी, कृष्णा चौहान, सुनीता यादव, सुमित्रा ठाकुर, जेपी नागर, वीरेन्द्र खारी आजाद सिद्दकी, पवन भाटी, विजेन्द्र चौहान, अजीत भाटी, योगेश चौधरी, नवीन भाटी, सुधीर तोमर, उधम पण्डित, मेराजुदीन उस्मानी, पुष्पा यदुवंशी, नीटू रावल, रणवीर प्रधान, सुरेन्द्र भाटी, गुलाम अहमद, चमन नागर, नबाव कुरैशी, चौ0 अख्तर खान, हाजी फराहीम, नवीन चौहान, तीर्थ चौहान, नवनीत, रिपुदमन, इस्तकार राव, अनीस अहमद, प्रेमपाल रावल, संजय खान, सतेन्द्र नागर, हैदर भाटी आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.