मीडिया का एक तबका आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार को बदनाम और बर्बाद करने के लिए 24 घंटे लगा है : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत देकर जिताया लेकिन जब से जीते हैं तब से मीडिया का

एक तबका आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार को बदनाम और बर्बाद करने के लिए 24 घंटे लगा हैI अभी तक

हमलोग अपनी सफाई देते रहे I

पर कल मीडिया ने कुमार विश्वास के साथ जो कुछ किया वो बहुत ही घिनौना हैI कुमार पर आरोप लगाया जा रहा

है कि उनके अवैध संबंध हैंI कुमार का खुद का कहना है कि उनका किसी के साथ कोई अवैध संबंध नहीं है, उस

लड़की का भी कहना है कि कुमार के साथ कोई संबंध नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ टीवी चैनल चला रहे हैं कि

“अवैध संबंधों के घेरे में कुमार विश्वास” या “विश्वास लीला” इत्यादि। जाहिर है कि ये सब झूठी और मनगढ़ंत

कहानियां हैंI कुमार का पूरा परिवार डिप्रेशन में हैI कुछ टीवी चैनलों ने तो कुमार की पत्नी पर भी छींटाकशी की I

आज कुमार की बेटी जब स्कूल गई तो उसके दोस्तों ने दस तरह के प्रश्न कियेI क्या यही पत्रकारिता है? क्या यही

राजनीति है?

राजनीतिक पार्टियों और मीडिया चैनलों की हम से दुश्मनी है, आप हमसे लड़ियेI पर लडाई के भी कुछ नियम होते

हैंI कम से कम हमारे परिवारों को तो बक्श दीजियेI

अभी तक हम लोग हर बात की सफाई देते रहे, पर कुमार के प्रकरण ने हम सब लोगों को इतना आहत किया है

कि हमारी पार्टी ने यह तय किया है कि अब हमें कुछ समय के लिए बिलकुल चुप हो जाना चाहिएI जिन मीडिया

वालों को हमें बदनाम करना है वे एकतरफा मनगढ़ंत कहानियां चलाते रहेंI अगर हमारी सरकार से संबंधित अथवा

हमारे काम से संबंधित कोई प्रश्न है तो हम उसका जवाब देने के लिए तैयार रहेंगे अन्यथा हम चुप रहेंगेI

Comments are closed.