आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने कार के इंजन से बनाया एयरक्राफ्ट

LOKESH GOSWAMI

 आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने कार के इंजन से बनाया एयरक्राफ्ट कार के इंजन से बनाया एयरक्राफ्ट आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के अन्तिम वर्ष के छात्रों के ग्रुप द्वारा प्रोजेक्ट के रूप में हल्का एवं सस्ता वन सीटर एयरक्राफ्ट का निर्माण किया गया, जो कॉलिज के लिए एक विशिष्ट उपलब्धि है। इस एयरक्राफ्ट को बनाने वाले ग्रुप के लीडर अनुज अजब सिंह थे और उनके ग्रुप में अंकित सिंह, अंकित मणी त्रिपाठी, रत्नेश यादव, रामकेस निषाद, हिमांशु जलूथरिया, और साकिब तनवीर सहति कुल सात छात्रों ने दिन रात की मेहनत से इसका निर्माण किया। इस कार्य में उन्हे डा0 बी.पी. शर्मा, प्रो0 मानवेन्द्र यादव का दिशा निर्देशन लगातार मिलता रहा। इस एयरक्राफ्ट को कार्बन-फाइबर से बनाया गया है जिससे इसका वजन पायलट सहित 200 कि.ग्र0 तक सीमित रहा। 146 इन्च लम्बे इस एयरक्राफ्ट में मारूति-800 का इंजन उपयोग में लाया गया है तथा अधिकतर प्रयुक्त किये जा चुके कम्पोनेन्ट लगाये गये है। इस एयरक्राफ्ट का उपयोग प्राकृतिक आपदा के समय दवाईयां और खाना पहुँचाने में किया जा सकता है। इस एयरक्राफ्ट को बनाने में कुल रू0 70,000 का खर्च आया है।एयरक्राफ्ट के प्रदर्शन के अवसर पर संस्था निदेशक डा0 विनीत कंसल तथा विभागाध्यक्ष डा0 संजय यादव एवंम डा0 संजय मिश्रा ने अनुज और उनके ग्रुप को शुभकामनायें दीं।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.