मिल्खा सिंह ने किया रैनबैक्सी डायबिटीज केयर को लाॅन्च
प्रसिद्व एथलीट मिल्खा सिंह ने शुक्रवार को रिसर्च सोसायटी फाॅर स्टडी आॅफ डायबिटीज इन इण्डिया के वार्षिक सम्मेलन में रैनबैक्सी डायबिटीज केयर को लाॅन्च किया। इसके माध्यम से भारत में डायबिटीज के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की दवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
मिल्खा सिंह ने कहा कि अगर आप शारीरिक रूप से फिट हैं, जो जीवन की विपरीत परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकते हैं। डायबिटीज जैसी बीमारी के लिए खास तौर पर ज़रूरी है कि हम अपनी जीवनशैली में सुधार लाएं और अपने शरीर को फिट रखें। रैनबैक्सी डायबिटीज टीम न केवल मरीजों को अच्छी गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध कराना चाहती है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए तैयार करती है। उन्हें स्वास्थ्यप्रद भोजन, नियमित व्यायाम के लिए प्रशिक्षित करती है, ताकि मरीज मानसिक और शारीरिक तौर पर एक स्वस्थ एवं सामान्य जीवन जी सकें। रैनबैक्सी लैबोरेटरीज लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट एवं हैड ;इण्डिया रीजनद्ध राजीव सिब्बल ने बताया कि व्यस्त जीवनशैली एवं सामाजिक आर्थिक बदलावों के चलते लोगों के पास व्यायाम के लिए समय नहीं बचता। ऐसे में डायबिटीज जैसे रोगों के मामले बढ़ रहें हैं। रैनबैक्सी ने खासतौर पर डायबिटीज के लिए एक नई टीम रैनबैक्सी डायबिटीज केयर को लाॅन्च किया है, जो डाॅक्टरों और आम जनता को शारीरिक व्यायाम एवं फिटनेस के फायदों के बारे में जागरूक बनाने का प्रयास करेगी। नार्थ दिल्ली डायबिटीज सेन्टर एण्ड ओर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डाॅ. राजीव चावला ने बताया कि डायबिटीज भारत के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है। ऐसे में इस क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है, ताकि हम इस चुनौती का सामना कर सकें।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.