दिल्ली में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी

आज दिल्ली में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं यूपी के संयोजक प्रेम सिंह पहाड़ी ने अत्यंत ही निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की यह कार्रवाई सीधा-सीधा लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के सीएम श्री केजरीवाल अपनी टीम के साथ शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे थे तो उनपर लाठीचार्ज का क्या औचित्य था। उन्होंने आम जन का आह्वान किया की केन्द्र सरकार की इस तानाशाही सरकार का डटकर मुकाबलें करें और इसे उखाड़ फेंकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.