भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ नोएडा की एक बैठक सेक्टर-8

भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ नोएडा की एक बैठक सेक्टर-8 में भाजपा के महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र नागर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री एसपी आनन्द ने कहा कि जिले के उद्यमियों के उत्थान व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा को फ्रीहोल्ड कराने व सेक्टर-9 व 10 को काॅमर्शियल कराने के लिए आंदोलन किया जायेगा। डीएनडी पर किसी भी कीमत पर टोल टैक्स खत्म किया जाये ।नोएडा के नागरिकों को टोल टैक्स के नाम पर लूटा जा रहा है। नोएडा में उद्यमियों को कई प्रकार की परेशानी है लेकिन नोएडा प्राधिकरण इस संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक प्रशांत गुप्ता ने कहा कि आगामी 2 फरवरी को मेरठ में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जी की रैली है। इस रैली में नोएडा से भारी संख्या में उद्यमी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में देश में माहौल चल रहा हैं। नोएडा में संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा। इसके लिए एक अभियान चलाया जायेगा। बैठक में नोएडा महानगर के उपाध्यक्ष धमेंद्र गुप्ता, महामंत्री ब्रजपाल चैहान, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक एसएन त्यागी, अरूण सिंह, नवीन जैन, एसके सोमानी, रविंद्र नागर, महेश पालटा, जेके शर्मा व लटूर सिंह सहित भारी संख्या में उद्यमी व व्यापारी मौजूद थे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.