डेढ़ किलो गांजे के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार
LOKESH GOSWAMI देर शाम चैकिंग के दौरान बादलपुर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से ड्रगस बेचने का धंधा चल रहा है। इसी को लेकर पुलिस ने ड्रगस बेचनें वालो के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके तहत कल शाम दादरी एनटीपीसी रोड पर वाहनो की चैकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर 1.500 किलो गांजा बरामद हुआ है । गांजा तस्कर की पहचान अमर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बढपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
Comments are closed.