23.08.2015 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2015 को निष्पक्ष एवं व्यवस्थाओं के तहत सम्पन्न करायें-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री विमल कुमार शर्मा ने सभी जोनल,सेक्टर, मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि दिनांक 23 अगस्त 2015 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा को पूरे मनोयोग निष्पक्ष रूप से एवं पूरी व्यवस्थाओं के तहत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं देश की सर्वोच्च सेवा वाली परीक्षा है इसलिये इस परीक्षा के महत्व को समझतें हुयें सभी अधिकारी अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करतें हुये इसे समय से सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में संघ लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित होने वाली सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में सभी जोनल,सेक्टर, मजिस्ट्रेटों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में हिदायत दी कि यदि किसी भी अधिकारी ने अपने दायित्व के निर्वहन में हिला हवाली बरती तो उसका यह अपराध क्षम नही होगा बल्कि निश्चित रूप से उसके विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी जिन्हें पेपर आदि केन्द्रों पर ले जाने है वह हर दशा में प्रातः 6ः00 बजे कोषागार में उपस्थित हो और समय से बनाये गये रूट प्लान के अनुसार केन्द्रो पर सभी साम्रगी पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी पार्दर्शिता से करानी है तथा अभिलेखों को खोलने का कार्य भी पूरे मनोयोग से करना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों के गेटो पर परीक्षार्थियों की प्रभावी ढ़ग से तलाशी ली जानी है। इसके लिये महिला पुलिस सहित पुरूष सिपाहियों की भी पर्याप्त तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति चाहें जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट हो अथवा परीक्षार्थी व कक्ष निरीक्षक किसी भी दशा में मोबाईल फोन या संचार यंत्र नही लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्देशों के अनुसार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती भी की जाये और यह सुनिश्चित हो कि परीक्षा शान्ति के वातावरण में सम्पन्न हो सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सम्बन्ध मंे किसी भी जानकारी एवं समस्या के लिये अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री ज्ञानेन्द्र सिंह से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। क्योकि वह इस परीक्षा के समन्वक बनाये गये है।
अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 15000 परीक्षार्थियों के लिये 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी है। इन पूरे केन्द्रों को सात जोन और 14 सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है, साथ ही कुछ अधिकारी भी अन्य व्यवस्थाओं के साथ इन केन्द्रांे पर लगाये गये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिये परीक्षा प्रारम्भ होनें से 20 मिनट पहले परीक्षार्थी को वैध ही प्रवेश प्रमाण पत्र के साथ परीक्षाहाॅल/कमरें में प्रवेश की अनुमत्ति दी जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री उदय सिंह, एस.पी. सिटी, एस.ड़ी.एम. ड़ा0 नितिन मदान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया।

Comments are closed.