वृक्षारोपण के लक्ष्य को अगस्त माह में पूर्ण करें-मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद.

मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्णा करूणेश ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के लक्ष्यों को शत् प्रतिशत रूप से अगस्त माह ही पूर्ण किया जाये उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिये यह माह सबसे उपयुक्त है और वर्षा भी इस माह में काफी अच्छी हुई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी दशा में कोताही नही बरती जाये।
मुख्य विकास अधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय वृक्षारोपण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी को उपस्थित न होनें को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारी का वेतन रोकनें के निर्देश दिये। उन्होंने इस बात पर भी चिन्ता व्यक्त की कि विद्युत विभाग के द्वारा वृक्षारोपण के सम्बन्ध में कोई रिपोर्ट भी ड़ी0एफ0ओ0 को प्रेषित नही की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम द्वारा अभी तक मात्र 50 प्रतिशत प्रगति ही करने पर भी नाराजगी व्यक्त की, तथा हिदायत दी कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तर्क पर ही सभी पर्को में एक साथ वृक्षारोपण के लिये एक अभियान चलायें, ताकि शेष 35 हजार वृक्ष एक ही अभियान में नगर निगम द्वारा रोपित किये जा सके और वह अपने लक्ष्य को भी पूर्ण कर सकें। उन्होंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि उनको जो जनपद स्तरीय समिति द्वारा लक्ष्य दिया गया है उसे वह इसी माह अवश्य पूर्ण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग भी अपने लक्ष्य को तेजी के साथ पूर्ण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जो विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूर्ण नही करेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन ड़ी0एफ0ओ0 श्री जोगा सिंह ने किया।

Comments are closed.