जन्म लेने के उपरान्त आधार कार्ड बनाया जायेगा।

जिला प्रशासन अभियान चलाएगा शून्य से 18 वर्ष के सभी बच्चो के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। जिसके लिये गांवों के स्कूल में कैम्प लगाए जाएंगे, जहां पर बच्चों के अलावा
बड़े भी अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे।
एडीएफ (फाइनैंस) राजेश सिंह यादव ने बताया
कि प्रदेश के मुख्य सचिव ने नवजात बच्चों के भी आधार कार्ड बनाने के
निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले
में शून्य से 18 वर्ष आयु के सभी बच्चों के आधार कार्ड अभियान चलाकर बनाए
जाएंगे। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए स्कूलों में कैंप लगाए
जाएंगे। जहां पर सभी बच्चे और उस एरिया के छुटे हुए लोग भी अपना कार्ड
बनवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि दादरी एरिया में 60 यूनिटें बनाई गई हैं,
जबकि जेवर और सदर में 30-30 यूनिटें बनी हैं। इस प्रोग्राम को सफल बनाने
जिम्मेदारी जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी नंदनी सिंह को सौपी गयी है।
इस अवसर पर डीडीओ डॉ0
राम आसरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नंदनी सिंह, डीएसओ विनय कुमार
उपस्थित रहे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.