दिल्ली में आम आदमी पार्टी 15 हजार ऑटो मुफ्त बांटेगी

Galgotias Ad

दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को 15 हजार ऑटो मुफ्त बांटेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 15 हजार ऑटो मुफ्त देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पंद्रह हजार दलित लोगों को स्वरोजगार मिलेगा और उनके परिवारों की रोजी-रोटी की समस्या खत्म होगी। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने ऑटो चालकों की समस्या दूर करने और ऑटो माफिया से भी सख्ती से निपटने के संकेत दिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत में ऑटो चालकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। चुनावी अभियान में ऑटो चालकों ने आम आदमी पार्टी (आप) का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। चुनाव से पहले विभिन्न मुद्दों पर हुए संघर्ष में ऑटो चालकों ने तत्कालीन सरकार के खिलाफ खुलकर धावा बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऑटो चालकों की छोटी-बड़ी हर समस्याओं से परिचित है। वे उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए जल्दी ही जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो माफियाओँ की मनमानी की वजह से कई ऑटो चालकों के लिए अपने परिवार का भऱण पोषण मुश्किल हो रहा है। वे जल्दी ही इस क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे…

Leave A Reply

Your email address will not be published.